बुलंदशहर, फरवरी 2 -- शनिवार की सुबह से ही घना कोहरा रहने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया। सुबह 9 बजे तक छाए रहे कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नज़र आये। दृश्यता कम होने की वजह से वाहन हैड लाइट जला कर रेंग रहे थे। उधर घने कोहरे के कारण ट्रेन और रोडवेज बसों की समय सारिणी भी प्रभावित हो गई। -खुर्जा से दिल्ली और लखनऊ की ओर जाने वाली बसों के समय सारणी हुई प्रभावित रेलवे सूत्रों के मुताबिक कई एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चल चल रही हैं। कोहरे के कारण बच्चों के स्कूल पहुंचाने में अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह गुनगुनी धूप निकलने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...