बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- कोहरे ने रोकी रफ्तार, 2 से 10 घंटे की देरी से चल रहीं रेलगाड़ियां लंबी दूरी की ट्रेनों का बिगड़ा टाइम टेबल मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें चल रहीं लेटलतीफ फोटो : रेलगाड़ी : बिहारशरीफ स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस पर चढ़ते यात्री। राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटक नगरी पिछले कई दिनों से घने कोहरे व शीतलहर की चपेट में है। इसका असर ट्रेनों पर भी दिख रहा है। सभी ट्रेन दो से 10 घंटा की देरी से चल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों का तो टाईम टेबल बिगड़ ही गया है। मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन भी लेट से चल रही है। इससे यात्रियों को काफी तकलीफ हो रही है। ट्रेन के आने और जाने दोनों के समय में विलंब हो रहा है। राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब आठ घंटा की देरी से चल रही है। ट्रेन न तो समय पर...