हापुड़, दिसम्बर 28 -- जिले में कोहरे और ठंड ने जनजीवन को बूरी तरह प्रभावित कर दिया है। वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और बच्चों व बुजुर्गो को काफी परेशानी हो रही है। अस्पतालों में सर्दी से खासी, जुखाम व बुखार के मरीज बढ़ रहे है। किसानों की फसल नष्ट हो रही है। लोग अलाव जलाकर भी ठिठुर रहे है। ऐसे में हर किसी को परेशानी उठानी पड़ रही है। रविवार को भी थोड़ी देर धूप खिली, लेकिन लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल सकीं। जिले में पिछले दो सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे लोग ठिठुर रहे है। ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है। शनिवार की रात से ही घना कोहरा छाने लगा था। ऐसे में रात से ही वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हालांकि दोपहर 12:30 बजे के बाद हल्की धूप खिली, जिससे कोहरा छ...