कटिहार, दिसम्बर 4 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में ठंड ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है। बुधवार की अहले सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। दृश्यता इतनी कम रही कि वाहन चालकों को दिन के उजाले में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। सड़कों पर धीमी रफ्तार और जगह-जगह जाम जैसे हालात बने रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद रात के तापमान में मामूली वृद्धि संभव है, लेकिन फिलहाल जिलावासियों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि उत्तर-पश्चिमी पछुआ हवा लगातार सक्रिय है, जिसके कारण पारा दिन और रात दोनों में नीचे जा रहा है। बढ़ती सर्दी का सबसे अध...