हापुड़, दिसम्बर 28 -- कोहरे ने रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो की बसों का संचालन बिगड़ दिया है। जिस कारण रोजाना डिपो को नुकसान हो रहा है। विभिन्न रुटों पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। शनिवार रात्रि कोहरा अधिक रहा। जिस कारण रोडवेज बसों का संचालन बिगड़ गया। चालकों ने रूक रूककर बसों का संचालन चालू रखा। बहुत से बसों के चालकों ने टोल प्लॉजा, बस स्टैंड और अनुबंधित ढाबों पर बसों को रोका। कोहरे के कारण बसों का संचालन बिगड़ रहा है। जिस कारण नुकसान हो रहा है। सुबह के समय भी कोहरा रुटों पर अधिक रहा। दोपहर के समय कोहरा खत्म होने के बसों का संचालन सुचारू रूप से चालू हो सका। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सुचारू रूप से बसों का संचालन नहीं होने से नुकसान हो रहा है। -कोहरा अधिक होने पर बसें नहीं चलेंगी ह...