औरैया, दिसम्बर 26 -- फोटो: 14 कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास छाया कोहरा। कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। दिल्ली से चली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। दूरी और समय के हिसाब से इसकी गति केवल 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। इस ट्रेन के साथ ही चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम तक जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लगभग पांच घंटे लेट पहुंची। यात्रियों ने बताया कि जनरल कोच में खड़े होने तक की जगह नहीं थी और एक्सप्रेस ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनों से भी धीमी गति से चल रही थीं। दैनिक यात्रियों के लिए यह स्थिति और भी कठिन हो गई, क्योंकि मेमू पैसेंजर ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे लेट आ रही हैं। इसके...