मथुरा, दिसम्बर 23 -- घने कोहरे के चलते मंगलवार की सुबह जहां मुश्किल भरी रही, वहीं कोहरे के जल्दी छंटने व धूप निकलने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली। धूप में तोड़ी तेजी भी रही, जिसके चलते दिनभर लोगों ने सुहावने मौसम का लुफ्त उठाया। धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। मंगलवार की सुबह लोग सोकर उठे तो सब कुछ कोहरे की घनी चादर में समाया हुआ था। यमुना तटीय इलाकों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेस-वे, मथुरा-वृंदावन, मथुरा-गोवर्धन व भरतपुर-मथुरा मार्ग पर घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरे के चलते स्कूली बच्चों और अभिभावकों को मुश्किल में देखा गया। हालांकि, सर्द हवाएं न चलने की वजह से लोगों को गलन का अहसास कम हुआ। सुबह दस बजे के बाद कोहरा छंटना शुरु हुआ और धूप खिली तो लोगों ...