बिजनौर, दिसम्बर 17 -- मंगलवार की रात्रि से शुरू हुआ कोहरा बुधवार को भी पूरे दिन जारी रहा। जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मंगलवार की रात्रि ग्यारह बजे से जारी घनघोर कोहरा बुधवार की शाम तक जारी रहा।कोहरा बरसने से ठिठुरन बढ़ गयी।जिस कारण लोग घरों से बहार नहीं निकले। ठिठुरन के बीच सकूली बच्चे शरीर ढांपकर स्कूल पहुंचे। ठिठुरन से राहत को लोग चाय का सहारा लिया। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। ठंड भगाने को लोग अलाव सेंकते नजर आये। विजीवलटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन लाईट जलाकर रेंगते नजर आये। पूरे दिन सूरज तक नहीं दिखायी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...