मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- बुधवार की सुबह आये घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार एकदम धीमी कर दी। सुबह सवेरे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये वहीं कोहरे के साथ चल रही धीमी हवा ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी। कोहरे के चलते अपने वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह करीब 5 बजे अचानक आये कोहरे ने मौसम एकदम परिवर्तित कर दिया।कोहरे ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ़्तार एक दम धीमी कर दी।कोहरे में 100 मीटर की दूरी का भी दिखना मुश्किल हो रहा था जिस कारण वाहन रेंग रेंग कर सड़क पर चल रहे थे कोहरे के साथ चल रही मध्यम सर्द हवा ने अचानक सर्दी का अहसास करा दिया,मौसम में सुबह के समय अचानक ठंडक बढ़ गई और लोगों को सर्दी का अहसास होता दिखाई पड़ा।कोहरे के चलते अचानक मौसम का पारा मंगलवार की अपेक्षा नीचे पहुँच गया।अ...