शामली, दिसम्बर 11 -- सर्दी बढ़ते ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है। शाम ढलते ही सड़कें धुंध की चादर ओढ़ लेती हैं और सुबह देर तक घना कोहरा छाया रहने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की हेडलाइट भी दृश्यता बढ़ाने में नाकाम साबित हो रही है। थाना भवन क्षेत्र में सर्दी की दस्तक के साथ ही घने कोहरे का दौर शुरू हो गया है। क्षेत्र में शाम ढलते ही कोहरा धीरे-धीरे फैलने लगता है और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है। सुबह के समय स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। प्रतिदिन सुबह लगभग 10 से 11 बजे तक कोहरा छाया रहने के कारण सड़कें अंधकार जैसी दिखने लगती हैं। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट का उपयोग करना पड़ रहा है, लेकिन कई स्थानों पर इतनी धुंध रहती है कि गाड़ियों की रोशनी भी पर्याप्त नहीं होती...