हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई। सर्दी और ठिठुरन कब शुरू होगी इसका जवाब कोहरे ने गुरुवार की सुबह दे दिया। सुबह होते ही मौसम ने करवट के साथ सर्दी के आगाज की सूचना दे दी है। लगभग 10 बजे तक दिखाई दी धुंध से यहां अंदाजा हो रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में कोहरा विजिबिलिटी को काफी कम करेगा कोहरे की शुरुआत होते ही है। लोगों को अपनी दिनचर्या बदलनी पड़ी। सर्दी में पारा लुढ़कते हुए गुरुवार को 8.5 डिग्री पर पहुंचा, जबकि अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस है। सुबह का मौसम धुंधला रहने की वजह से दूर तक देखना बहुत मुश्किल हो रहा था। सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियां इंडिकेटर ऑन कर चल रही थी। विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को दिनभर कार्य करने का शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...