वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। सीजन में पहली बार शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह नौ बजे तक कोहरे के कारण दृश्यता महज 50 मीटर दर्ज किया गया। इससे विमानों के साथ ही ट्रेन और बसों के संचालन पर खासा असर पड़ा। स्थिति यह रही कि जनसाधारण, कुम्भ, मरुधर, पंजाब मेल, महामना एक्सप्रेस और कई स्पेशल ट्रेनों के साथ ही पटना-गोमतीनगर और नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत जैसी ट्रेनें तय समय से डेढ़ से 10 घंटे तक विलम्ब से चल रही थीं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात 2.45 बजे आने वाला इंडिगो पुणे का विमान निरस्त कर दिया गया। शनिवार सुबह 9 बजे आने वाला इंडिगो मुंबई, 9.10 बजे आने वाला एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट लेट चल रही हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने संभावना जताई कि कोहरे की वजह से सुबह 11 बजे के बाद ही दृश्यता सामान्य होने के बाद ही उड़ानों का संचालन संभव...