चित्रकूट, दिसम्बर 21 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएम पुलकित गर्ग ने बढ़ते कोहरे को देखते हुए सड़क हादसों की संभावना को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया है। निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी विभाग अपने कार्यालयों में सड़क दुर्घटना से संबंधित प्राथमिक उपचार सामग्री अनिवार्य रूप से रखें। कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में हेलमेट पहनकर आएं। कार्यालय के प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी की तैनाती की जाए। जिससे बिना हेलमेट किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। खुद के साथ ही संबंधित कर्मियो के दोपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...