नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में कोहरा बढ़ने के साथ रेलवे एवं एयरपोर्ट ने इसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। रेलवे द्वारा जहां दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां आगामी फरवरी तक के लिए रद्द की गई है तो वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान विमानों को बेहतर ढंग से उड़ान भरने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे एवं एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है ताकि कोहरे के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रविवार को कोहरे के चलते दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर एक दर्जन रेलगाड़ियां देरी से पहुंची एवं एयरपोर्ट से आधा दर्जन विमानों की उड़ान प्रभावित रही। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कोहरे के समय रेलगाड़ियों के सुरक्षित पर...