किशनगंज, जनवरी 14 -- ठाकुरगंज। मंगलवार को कुर्लीकोट पुलिस, नेपाल एपीएफ और नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी नावडुबा बीओपी के जवानों ने संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाया। गश्ती के बाद तीनों पक्षों के बीच बैठक भी हुई, जिसमें नेपाल सीमा से हो रही अवैध गतिविधियों पर नजर रखने पर सहमति बनी। गश्ती के दौरान सीमा के बॉर्डर पीलर का अवलोकन किया गया तथा पॉकेट रूट से होने वाली गतिविधियों को पूरी तरह बंद करने की रणनीति तैयार की गई। ठंड के मौसम में घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्करों द्वारा संदिग्ध कारोबार की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया, "ठंड के मौसम में घना कोहरा संदिग्ध लोगों के अवैध कारोबार के लिए खतरा बन जाता है। तस्कर इसका फायदा उठाते हैं, लेकिन हमने कार्रवाई तेज कर दी है। एसएसबी के सा...