अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बढ़ते कोहरे को लेकर कृषि विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। ठंड को देखते हुए किसानों को पाला पड़ने की संभावना पर बचाव के तरीके बताए गए हैं। इस समय रबी की फसल का सीजन है। इसमें सरसों, गेहूं, आलू, चना, मटर आदि की फसल की गई हैं। कोहरे में फसलों पर रोग-कीट लगने की आशंका रहती है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि कृषकों को बिंदुबार सलाह दी गई है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम तो मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरे को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. अगर गेहूं, दलहन या तिलहन की खेती कर रहे हैं, तो अच्छी पैदावार के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना चाहिए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने की संभाव...