हाथरस, दिसम्बर 20 -- सड़क सुरक्षा एवं शीत लहर के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने अलीगढ़-आगरा नेशनल हाईवे (हातीसा पुल से अलीगढ़ की सीमा तक) का निरीक्षण कर हकीकत देखी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोहरे एवं शीत लहर के दौरान यातायात संचालन में विशेष सतर्कता बरती जाए। हाईवे पर संकेतक, रिफ्लेक्टर, बैरिकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए तथा पुलिस एवं यातायात कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। दुर्घटना संभावित स्थलों पर अतिरिक्त निगरानी रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वाहन चालकों को सुरक्षित गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट एवं डिपर का समुचित प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के...