बिजनौर, दिसम्बर 15 -- सर्दी के साथ साथ कोहरा बढ़ने से सड़कों पर दृश्यता घटने लगी है। रविवार सुबह आठ बजे तक भी मुरादाबाद बिजनौर हाइवे तथा स्योहारा रोड पर कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने से वाहन चालकों को परेशानी रही। स्योहारा मार्ग के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य के चलते सड़क किनारे के सभी पेड़ न कटने व उच्चशक्ति के विद्युत लाइन के खम्भे नही हटे हैं। खम्भे न हटने सड़क के किनारे के पेड़ों से दुर्घटना का भय बना हुआ है। मुज़ाहिदपुर,भूतपुरी, ताजपुर व बुढ़नपुर के ग्रामीणों का कहना है सड़क किनारे खड़े पेड़ व विद्युत लाइन शीघ्र न हटे तो कोहरे में कोई भी अनहोनी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...