समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- समस्तीपुर। कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द करने, आंशिक रूप से रद्द करने तथा कुछ ट्रेनों की परिचालन आवृत्ति कम करने का फैसला लिया है। इस अवधि में समस्तीपुर सहित आसपास के जिलों से होकर गुजरने वाली दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बाबत रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि ट्रेन संख्या 14112 और 14111 को 1 दिसंबर से 25 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 14617 को 3 दिसंबर से 2 मार्च तक तथा वापसी में ट्रेन संख्या 14618 को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। इस अवधि में कुछ ट्रेनों की परिचालन आवृत्ति भी कम की गई है। ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 1...