मऊ, जनवरी 2 -- मऊ, संवाददाता। जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। शुक्रवार को सुबह में पड़ रहे घने कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी कम रही, जिससे हाईवे पर वाहन चालकों को सामने की दृश्यता शून्य रही। वाहन चालक अपने वाहनों की लाइटों को जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे। कोहरे के साथ ही गलन भी बढ़ने लगी। गलन बढ़ने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा रहा और कुछ स्थानों पर लोग ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सेंकते नजर आए। लेकिन शुक्रवार सुबह में 8.30 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। 10 बजते ही जैसे ही धूप की किरणें तेज हुईं, बाजारों, चौराहों और कालोनियों में चहल-पहल लौटने लगी। लोग घरों से बाहर निकलकर धूप सेंकते नजर आए। धूप निकलते ही नगर समेत ग्रामीण अंचलों की बाजारों में रौनक बढ़ गई। चाय-पानी की दुका...