मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। जमीन से आसमान तक छाई घने कोहरे की चादर के बीच बुधवार को नया मुरादाबाद क्षेत्र में स्मॉग छाने के हालात बने। कोहरे के साथ ही धुआं छाने की वजह से यहां हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी डाटा के मुताबिक बुधवार को नया मुरादाबाद क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 रिकार्ड किया गया। सूचकांक 200 से अधिक होने के चलते यह क्षेत्र वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन में रहा जोकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से खराब श्रेणी में आता है। शहर के अन्य इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक डेढ़ सौ से दो सौ के बीच दर्ज होने से ये क्षेत्र वायु प्रदूषण के यलो जोन में रहे। बुद्धि विहार का एक्यूआई 169, कांशीराम नगर का 185, कांठ रोड का 160, ट्रांसपोर्टनगर का एक्यूआई 153 दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...