संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। कोहरे के बीच दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह भी दुर्घटनाओं का कहर बरपा। कोतवाली खलीलाबाद के हाईवे पर कुर्थिया के पास जहां एक दिन पहले वाहन भिड़े थे वहीं दूसरे दिन भी सुबह कोहरे के समय बस व कारें आपस में भिड़ गईं। हालांकि सवार लोग बाल बाल बच गए। दुर्घटनाओं का कारण निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा सड़क खोदना है। जिससे मौके पर पहुंचते ही अचानक ब्रेक लगानी पड़ रही है। कोहरे में तेज रफ्तार के कारण वाहन आपस में भिड़ रहे हैं। कुर्थिया चौराहे के पास शुक्रवार सुबह फिर हादसा हो गया। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के दौरान लगभभग 8.30 बजे रोडवेज की एक बस गोरखपुर से बस्ती जा रही थी। कुर्थिया के पास पहंचने पर अचानक गड्ढा दिखने पर चालक ने ब्रेक लगाया। बस के अचानक रुकने के कारण पीछे आ रही दो कारें उस...