कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर। कोहरे और धुंध के चलते गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, हावड़ा रूटों पर फर्राटा भरने वाली महाकाल एक्सप्रेस, श्रमशक्ति, राजधानी सहित 59 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट रही। वहीं गुरुवार को कानपुर आने वाली तीनों फ्लाइटें लेट आकर उड़ी। सबसे अधिक बेंगलुरु फ्लाइट दो घंटे विलंब से गई। रोडवेज के बस अड्डा झकरकटी में तड़के तीन से आठ बजे तक सन्नाटा सा रहा। इस वजह यात्री लोड के अभाव में बसें निरस्त करनी पड़ी। कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी से 2098 ने टिकट लौटाए तो 101 यात्रियों को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। इस वजह से टिकटा वापसी काउंटर से लेकर पूछताछ खिड़की पर भीड़ दिखी। कोहरे की वजह से रात 3 से 8 बजे के बीच दिल्ली, आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, बुंदेलखंड और पूर्वांचल रूटों के यात्री न के बराबर झकरकटी...