बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुरादाबाद क्षेत्र के प्रबन्धक ने नजीबाबाद रोडवेज डिपो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय रिकार्ड, साफ सफाई और तकनीकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कोहरे के दौरान सावधानी पूर्वक संचालन के निर्देश दिये। गुरुवार को आरएम उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुरादाबाद क्षेत्र अनुराग यादव ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त जीएल मिश्रा के साथ रोडवेज डिपो नजीबाबाद का औचक निरीक्षण किया। आरएम ने सर्दी और कोहरे को देखते हुए सभी चालक-परिचालक रोडवेज बसों को सावधानीपूर्वक निर्धारित गति सीमा में संचालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में ओवरटेक करने से बचें। इसके साथ ही निगम की आय में वृद्धि के लिए यात्रियों की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें। एआरएम रामप्यारे प्रसाद को सभी चालक-परिचालकों को अनावश...