बिजनौर, नवम्बर 28 -- कोहरे की अवधि के दौरान कई ट्रेन तिथियों के अनुसार रद्द रहेंगी। रेलवे के द्वारा जारी सूचना के अनुसार नजीबाबाद से होकर जाने वाली आठ ट्रेने एक दिसम्बर 2025 से तीन मार्च 2026 तक रद्द रहेंगी। रेलवे कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे की जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट -अमृतसर 04 दिसम्बर 2025 से 03 मार्च 2026 तक ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट एक दिसम्बर से 28 फरवरी 2026 तक। ट्रेन संख्या 14524 अम्बाला से बरौनी 03 दिसम्बर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक, ट्रेन संख्या 14523 बरौनी से अम्बाला 05 दिसम्बर से 27 फरवरी तक। ट्रेन संख्या 15119 वाराणसी- देहरादून एवं ट्रेन संख्या 15120 देहरादून- वाराणसी दिसम्बर 2, 5, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 तारीख...