चंदौली, नवम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेल प्रशासन कोहरे में संरक्षित ट्रेनों के परिचालन को लेकर दर्जनों ट्रेनों को पूर्ण और आंशिक रुप से निरस्त कर दिया है। ताकि ट्रेनों का दबाव कम रहे और परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। इस दौरान 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगी। निरस्त ट्रेनों में प्रयागराज-मुजफ्फरपुर अप एवं डाउन बापूधाम एक्सप्रेस- 01 दिसंबर 25 फरवरी तक, .02.26 तक, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स 05 दिसंबर से 27 फरवरी, कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 01 मार्च। हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। मालदा टाउन-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 28 फरवरी, नई दिल्ल...