नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- दिल्ली आने वाली 100 से ज्यादा रेलगाड़ियां मंगलवार को देरी से पहुंची नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर कोहरे का बड़ा असर विमान एवं रेल सेवा पर देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 120 से ज्यादा विमान यात्राएं कोहरे के चलते रद्द करनी पड़ी। इतना ही नहीं घना कोहरा होने के चलते 16 विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा क्योंकि यह विमान दिल्ली में नहीं उतर पा रहे थे। उधर दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर मंगलवार को 100 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से पहुंची जबकि लगभग दो दर्जन गाड़ियां देरी से रवाना हुई। सुबह के समय सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार कोहरे के चलते धीमी रही। जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोमवार देर रात से ही कोहरा बढ़ने लगा था। इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवाए...