बदायूं, दिसम्बर 1 -- बिनावर, संवाददाता। कोहरे के चलते डबल डेकर बस सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए। इसमें एक चालक की मौत हो गई और दो मवेशियों की भी जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य कराया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। हादसा बिनावर थाना क्षेत्र के बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित घटपुरी पेट्रोल पंप के पास हुआ। तेज गति से आ रही डबल डेकर बस ने आगे चल रही बर्फ से लदी पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। पिकअप वाहन आगे चल रही टाटा मैजिक से जा टकराई। हादसे में टाटा मैजिक के चालक कासगंज जिले के थाना शिढपुरा के गंगवारी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय चंद्र किशोर की मौत हो गई। टाटा मैजिक में भरे दो सूअरों की भी मौत हो गई। बर्फ लदी पिकअप चालक छोटा निवासी गांव थरा थाना बिनाव...