शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। देर रात्रि घने कोहरे के चलते एक ट्रक चालक का सामने से आ रहे वाहन के अचानक दिखाई न दिए जाने पर उसको बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद प्लाईबोर्ड से भरा ट्रक सहारनपुर हाईवे पर पलट गया। यही नही थोदी से दूरी पर ही एक पराली से भरा ट्रेक्टर ट्राला भी पलटा है। शुक्रवार देर रात्रि पंजाब निवासी ट्रक चालक मंगल सिंह मुज़फ्फरनगर से प्लाईबोर्ड का माल भरकर पंजाब जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह सहारनपुर रोड़ स्थित गोल चक्कर से मुडा तो कोहरा अधिक होने से कारण सामने से आ रहे वाहन नजर नही आये और वाहन चालको बचाने के प्रयास में ब्रेक मारे तो बचाने ट्रक के बीच से वेल्डिंग टूट गया और ट्रक पलट गया। हादसे में मंगल सिंह बाल बाल बचे। वही थोडी दूरी पर ही थानाभवन क्षेत्र के गांव मंगणपुर रोनी निवासी महकार हरियाणा से पराली लेकर...