सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- तीन दिनों से कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते बाजारों पर इसका असर पड़ता दिखने लगा है। शुक्रवार को नगर के प्रमुख बाजारों में जहां दुकानें खुली हुई थी वहीं ग्राहक नदारद थे। कोहरे के चलते बाजारों में जरुरी कामो के लिए ही लोग घरों से बाहर आ रहे हैं। आलम यह है कि दुकानें तो अपने समय से खुल रही हैं लेकिन उनमे खरीदारी के लिए ग्राहक नहीं है। हालांकि शादियों के सीजन में भी लोग कम संख्या में खरीदारी को पहुंच रहे हैं। अमुमन नगर के प्रमुख बाजारों में मीना बाजार, मेनबाजार और सरसटा बाजार, दारुल उलूम रोड सहित एमबीडी चौक सहित अन्य प्रमुख बाजारों में भीड़ न होने के चलते दुकानदार आपस में ही बतियाते दिखाई दिए। दुकानदारों की माने तो पिछले चार दिनों से कोहरे के प्रकोप के चलते ग्राहक खरीदारी को बाजार में कम ही पहुंच रहे हैं। अमीर आलम और फय्य...