फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- कोहरे के चलते इन दिनों यात्रियों को परेशानी आ रही ह। फिरोजाबाद ही नहीं शिकोहाबाद, टूंडला स्टेशनों पर यात्री घंटों ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। यात्रियों के साथ सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को आ रही है। पूरे सामान के साथ स्टेशनों पर पहुंचते हैं और जब ट्रेन कई घंटे लेट होती है तो उन्हें इंतजार करना पड़ता है। फिरोजाबाद और शिकोहाबाद में तमाम यात्रियों ने दो दिन में अपनी ट्रेनों को रद्द कराया है बस से यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि अगर ट्रेन लेट हो रही है तो उन्हें सूचना समय पर मिल जानी चाहिए। ऑनलाइन देखने पर ट्रेन कुछ ही समय लेट बता रही है, जबकि रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर लेट होने की सही स्थिति की जानकारी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...