गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- देवकली, हिन्दुस्तान संवाद। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर सोमवार की सुबह सात बजे देवकली बस स्टैंड के पास घने कोहरे के चलते ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई। ट्रक चालक की समझदारी के चलते बोलेरों में सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये। दुर्घटना होने के बाद मार्ग पर दर्जनों वाहनों को ग्रामीणों ने शोर मचाकर रोका। इससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार मऊ से चौहान परिवार के लोग महिलाओं, बच्चों सहित अन्य लोगों को लेकर वाराणसी बाबा विश्वनाथ तथा गंगा मां की पूजा करने के लिए वाराणसी जा रहे थे। देवकली स्टैंड के पास कोहरे के चलते ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। बोलेरो आगे जा रही कार से टकरा गयी। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दर्जनों कारों और ट्रक को ग्रामीणों ने शोर मचाकर रोका। अन्यथा दर्जनों वाहन एक दूसरे से टकरा...