हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। सर्दी के मौसम में कोहरे का असर ट्रनों पर भी पड़ने लगा है। शुक्रवार केा हाथरस जंक्शन स्टेशन से गुजरने वाली नेताजी एक्सप्रेस, महानंद, एक्सप्रेस व संभलगढ मुरी एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनें दो से चार घंटे देरी से चल रही है। इस कारण हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ट्रेनों का आगमन देरी से हो रही है। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को कई कई घंटे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं सर्दी बढ़ने के साथ आरपीएफ के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा हाथरस सिटी से गुजरने वाली ट्रेन भी देरी से गुजर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...