बिजनौर, दिसम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के गांव सल्लाहपुर में शनिवार को एक युवक कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आ गया। आशंका है कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके कारण उसे आवाज नहीं सुनाई दी। युवक के कान में ईयरफोन भी लगे हुए थे, जबकि उसका मोबाइल कुछ दूर पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसान थानाक्षेत्र के गांव सल्लाहपुर निवासी शाहिद (21 वर्ष) पुत्र ताहिर शनिवार सुबह रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित दुकान से घरेलू सामान खरीदने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि वापस अपने घर लौट रहा था। सुबह क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी दौरान जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी गजरौला से नजीबाबाद की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन आ गई। कोहरे के कारण युवक को ट्रेन का आभास नहीं हो सका और वह उस...