जौनपुर, दिसम्बर 17 -- सिकरारा (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर बुधवार की सुबह गुरुनानक ढाबा के पास कोहरे के कारण सामने चल रहे ट्रक चालक ने अचानक गाड़ी रोक दिया जिससे पीछे से आ रही ट्रेलर ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक बाल बाल बच गया। राजस्थान के भिड़वाड़ा निवासी सुरेश कुमार सामान से भरा ट्रेलर गाड़ी लेकर जौनपुर शहर आ रहा था। भोर में लगभग छह बजे उक्त ढाबे के पास सामने से ही उसी दिशा में जा रही एक ट्रक चालक ने कोहरे के कारण अपना वाहन अचानक रोक दिया। जिससे ट्रेलर वाहन ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...