मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में सवार कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। गुरुवार सुबह अचानक घना कोहरा छा गया। इससे विजिबिलटी कम हो गई। इस बीक जानसठ रोड पर कोहरे के कारण एक के बाद एक छह वाहन एक दूसरे में टकरा गए। इसमें अफरा तफरी मच गई। हादसे में वाहनों में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को सड़क किनारे खड़ा कराया। पुलिस ने लोगों से अपील कि कोहरे में वाहनों की स्पीड को कम रखें। गाड़ियों में फॉग लाइट व रिफलेक्टर लगवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...