नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद/ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद, हिन्दुस्तान टीम। एनसीआर के अलग-अलग जिलों में सोमवार को घने कोहरे के कारण 57 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसों में फरीदाबाद, नूंह व सोनीपत जिलों में पांच और ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 24 लोग घायल हो गए। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह जिले में सुबह करीब पांच बजे लगभग 20 वाहन भिड़ गए। राजस्थान से दिल्ली जाने वाली लेन पर हुए हादसे में अलवर के सीआईएसएफ इंस्पेक्टर हरीश कुमार और जयपुर के 45 वर्षीय मोहम्मद खलील की जान चली गई। दोनों अपनी-अपनी कारों में सवार थे। हादसे में पांच से अधिक लोग घायल भी हुए। वहीं, फरीदाबाद जिले में सीकरी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ही एक कार सड़क पर खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में जयपुर निवासी विशाल और उसके चालक संदीप की मौत हो गई, ज...