चंदौली, दिसम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी है। इससे ट्रेनों के परिचालन में किसी प्रकार सुधार देखने को नहीं मिल रहा। इस क्रम रविवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें 14 घंटे तक विलंब से चली। वहीं स्पेशल ट्रेनें 18 घंटा विलंबित रहीं। इस दौरान विलंबित ट्रेनों के प्रतिक्षारत यात्री जहां तहां ठिठुरते नजर आए। कोहरे के कारण विलंबित डाउन की ट्रेनों में -सियालदह राजधानी 14 घंटा, हावड़ा राजधानी 14 घंटा, पटना राजधानी 13 घंटा, भुवनेश्वर राजधानी 7 घंटा विलंबित रहीं। इसके अलावा राजेन्द्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटा, मगध एक्सप्रेस 7 घंटा,विक्रमशिला एक्सप्रेस 10 घंटा, बंगलूरू दानापुर स्पेशल 13 घंटा, जनसाधारण एक्सप्रेस 8 घंटा, हावड़ा दुरंतो 8 घंटा, गया गरीबरथ 7 घंटा, संपूर्ण क्रांति 11 घंटा, प...