गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। सर्दियों में सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे की ओर से सोमवार से अगले तीन माह के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें 16 ट्रेन गाजियाबाद ठहरकर चलने वाली भी शामिल हैं। इन ट्रेनों के बंद होने से उत्तर पूर्व की ओर जाने वाले हजारों यात्रियों को पहले दिन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। घने कोहरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे के अनुसार दिल्ली, गाजियाबाद, जींद, शामली, बरेली, कोसी कलां, फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, पानीपत सहित कई रूटों पर संचालित 60 से अधिक ट्रेनों का संचालन निर्धारित अवधि में बंद रहेगा। इनमें मुख्य रूप से पैसेंजर और मेमू सेवाएं शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर के बीच चलने वा...