गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- दिलदारनगर। ठंड और घने कोहरे के चलते रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं, जिससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा। यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। ट्रेन की स्थिति जानने के लिए पूछताछ केंद्र पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटी रही। अप और डाउन दोनों लाइनों से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचीं। कोहरे के कारण अप उपासना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। अप दिशा में अमृतसर मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, बक्सर-डीडीयू पैसेंजर सहित कई ट्रेनें एक से चार घंटे तक विलंबित रहीं, जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से पहुंची। डाउन लाइन में गरीब रथ एक्सप्रेस 15 घंटे, मगध एक्सप्रेस आठ घंटे और ब्रह्मपुत्र मेल नौ घंटे विलंब से स्टेशन पर पहुंची। धूप निकलने पर लोगों ने कुछ राहत महसूस की, लेकिन ...