सीतापुर, दिसम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में कोहरे के कारण हुए अलग- अलग हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए। पहला हादसा लहरपुर में हुआ जहां तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सुनील कुमार की मौत हो गई। वहीं महोली में दो बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो दोस्त चोटिल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। केसरीगंज संवाददाता के मुताबिक लहरपुर के रेहरिया निवासी सुनील कुमार (26) गुरुवार देर रात बाइक से जरूरी काम से निकले थे। सुनील हाइवे पर खनियापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे तभी लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से सुनील उछलकर बाइक समेत दूर जा गिरा। हादसे के बाद बोलेरो चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों को जुटता देख आरोपी चालक गाड़ी ...