दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका/जामा, हिटी। जामा थाना अंतर्गत बारापलासी गांव के पास गुरुवार की अलसुबह में बोलेरो का टायर बदल रहे युवक को हाइवा ने कुचल दिया। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विशाल यादव (30 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे के बाद वाहन में फंसे शव को हाइवा 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। इससे शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। घटना के बाद चालक हाइवा को लेकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विशाल यादव अपने दोस्तों के साथ बोलेरो से हंसडीहा की ओर से वापस आ रहा था। बारापलासी के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। विशाल टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने उसे रौंद दिया। शव वाहन में ही ...