कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा। कोहरे के मौसम को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से निरस्त रहेगा। धनबाद-दिल्ली स्पेशल: 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक, दिल्ली-धनबाद स्पेशल: 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक, धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल: 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक और चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल: 25 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेगी। यह जानकारी मोहम्मद इकबाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद और वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन निरस्तियों का ध्यान रखें और अपडेट के लिए रेलवे से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...