बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- दिल्ली से शिकारपुर जा रही एक निजी बस कोहरे के चलते नेशनल हाईवे-34 पर सीमेंट से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बस में सवार करीब 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बस में सवार करीब 50 महिला व पुरुष शिकारपुर गमी में शामिल होने जा रहे थे। सभी यात्री दिल्ली के पुरानी दिल्ली स्थित वाड़ा हिंदू राव क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। सोमवार को बस जैसे ही औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद में गुर्जर चौक के पास पहुंची, घने कोहरे के कारण आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे में नायाब, मोहम्मद मेहंदी, जुबेर, रिजवान, जफर अब्बास, जुबेदा, त...