बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में घने कोहरे की चादर बिछने से मंगलवार की सुबह ठंड का प्रकोप और तेज हो गया। पछुआ हवाओं के असर से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया। सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता घटकर महज कुछ मीटर रह गई, जिसके कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने वाहनों की लाइटें जलाकर रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हो गए, जबकि पैदल यात्री भी सावधानी बरतते नजर आए। शहर की मुख्य सड़कों पर चहल-पहल सुबह के समय न के बराबर रही। बाजारों और व्यावसायिक क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसर गया था। कोहरे की वजह से दूर तक कुछ दिखाई नहीं देने से हादसों का खतरा मंडराता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास लुढ़क गया, जो सामान्य से 3-4 डिग्री कम था। इस मौसम में ...