धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कड़ाके की ठंड की आहट के साथ रेल सफर पर भी दिसंबर से फरवरी तक संकट के बादल गहराने वाले हैं। रेलवे ने उत्तर भारत में पड़ने वाली ठंड और कोहरे को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इसी तरह दो जोड़ी ट्रेनों का फेरा घटेगा, जबकि मथुरा तक जाने वाली चंबल एक्सप्रेस आगरा कैंट तक ही जाएगी। इससे पहले दुर्गापुर में होने वाली नन इंटरलॉकिंग के कारण बंगाल की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी तक, 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 27 फरवरी तक, 22857 संतरागाछी-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक, 22858 आनंद विहार-संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो दिसंबर से तीन मार्च तक, 18103 टाटानगर-अमृतसर जल...