हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला भुस के निकट गुरुवार सुबह कंटेनर और डंफर की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कि कंटेनर का चालक उसके अंदर बुरी तरह फंस गया। कंटेनर से काफी मुश्किलों के बाद जाकर घायल चालक को निकाला जा सका। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चालक को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रैफर कर दिया। कंटेनर खुर्जा से चीनी का समान आदि लेकर जा रहा था। वहीँ ग्वालियर की ओर से गिट्टी लेकर एक डंफर हाथरस की ओर आ रहा था। तभी सर्विस रोड नगला भुस के पास डंफर ओर कंटेनर आपस में भिड़ गए । कोहरे के कारण सर्विस रोड आगरा की ओर से अपनी ओर जा रहे डंफर से अलीगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। कंटेनर की स्पीड इतनी तेज थी कि वह अपनी गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और डंफर के बीच में टंकी क...