चंदौली, दिसम्बर 14 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया है। इस क्रम में रविवार कै स्पेशल ट्रेनें 19 घंटे तक विलंबित रहीं।इसके अलावा रुटीन की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों विलंब से रवाना हुई।इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली अप की दरभंगा मैसूर स्पेशल 19 घंटा, विभूति एक्सप्रेस 5 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटा, श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटा,कालका मेल डेढ़ घंटा विलंबित रहीं।इसके अलावा डाउन की अलीपुरद्वार स्पेशल 5 घंटा, हरिद्वार राजगिर स्पेशल 18 घंटा,गया गरीबरथ 5 घंटा, झारखंड स्वर्ण जयंती 3 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल ढाई घंटा, इंदौर पटना 2 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटा,न...