मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- पड़री। स्थानीय थाना क्षेत्र के पसैया डगमगपुर के पास रविवार की सुबह साढ़े सात बजे घने कोहरे के कारण ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों के चालक जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। एक ट्रक दिल्ली से आगरा जा रहा था। चालक ट्रक लेकर जैसे ही पड़री के पसैया डगमगपुर के पास पहुंचा। घना कोहरा होने से सामने से आ रहा दूसरा ट्रक दिखाई नहीं पड़ा। जिससे दोनों ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों ट्रक के केबिन में उनके चालक फंस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में फंसे चालकों को बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस से पड़री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया...