विकासनगर, जुलाई 30 -- चकराता-कालसी मोटर मार्ग पर देर रात एक पिकअप लोडर वाहन खाई में गिर गया। शुक्र है कि वाहन पचास मीटर नीचे जाकर बांझ के वृक्ष पर अटक। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक पिकअप विकासनगर से त्यूणी की ओर जा रहा था। कोहरे और बारिश के चलते छावनी क्षेत्र के चिंताहरण महादेव मंदिर के पास कालसी चकराता मोटर मार्ग पर आगे सड़क दिखाई नहीं देने के कारण लोडर पिकअप खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि घटनास्थल पर बहुत सारे बांज के वृक्ष होने के चलते वाहन अटक गया। वाहन में उस समय केवल चालक ही था। जिसकी पहचान अनूप सिंह पुत्र तीरथ सिंह निवासी त्यूणी के रूप में हुई है। चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं वाहन की दुर्घटना की सूचना लगते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से वा...